दिल्ली,(राजदार टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों में 51 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश से 24 उम्मीदवार मध्य प्रदेश और गुजरात से 15 उम्मीदवार घोषित किए हैं। राजस्थान से 15 उम्मीदवार, केरल से 12 उम्मीदवार, तेलंगाना से 9 उम्मीदवार, पश्चिम बंगाल- 20 उम्मीदवार, असम से 11 उम्मीदवार, झारखंड से 11 उम्मीदवार
दिल्ली- 5 उम्मीदवार, जम्मू-कश्मीर से 2 उम्मीदवार घोषित हुए। बीजेपी ने राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से लोकसभा का टिकट दिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से मैदान में उतारा। राजस्थान से बीजेपी के टिकट बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, अलवर से भूपेन्द्र यादव, नागौर से ज्योति मिर्धा, जोधपुर से गजेंद्र शेखावत, उदयपुर से मन्नालाल, बाँसवाड़ा से महेंद्र मालवीय, कोटा से ओम बिरला, झालवाड़ से दुष्यंत सिंह शामिल हैं।