कहा, नहीं हो सकता किताबों से अच्छा कोई मित्र
दातारपुर,(एसपी शर्मा): कंडी क्षेत्र के गांव बह मावा में आधुनिक पुस्तकालय निर्माण के लिए विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने लगभग 10.67 रुपए का चैक सौंपा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांव बह मावा में 33 लाख रुपए की लागत से आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। इस पुस्तकालय निर्माण से बच्चों व आम लोगों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें और मैगजीन पढऩे को मिलेंगी। जिससे उन्हें ज्ञान मिलेगा व समय बिताने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि किताबों से अच्छा कोई मित्र नहीं हो सकता। वह ईलाके में नई सोच के साथ काम कर रहे हैं और उनके जीवन का यही मकसद है कि कंडी क्षेत्र का पिछड़ापन दूर हो तथा यह ईलाका भी विकास के मार्ग पर चलते हुए पूरे पंजाब के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्य जोरों पर है और बाकी काम भी जल्दी ही पूरे किए जाएंगे। इससे पहले गांव में आने पर विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण का स्वागत किया गया और सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच सतविंदर कौर, सचिव रणजीत सिंह, सुरेश, डॉ.हैप्पी, जसपाल, गुरबचन डडवाल, शादी लाल, नवदीप सिंह, विक्रांत ज्योति, पंच वंदना भी उपस्थित थे।