राजस्व मंत्री ने गांव खडक़ां में आम आदमी क्लीनिक का किया उद्घाटन
कहा, आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों के घरों के नजदीक दी जा रही है नि:शुल्क बुनियादी स्वास्थ्य सेवाए
होशिय़ारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब के राजस्व मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब में खोले गए आम आदमी क्लीनिक स्वास्थ्य सेवा में एक क्रांतिकारी बदलाव है। वे गांव खडक़ां में आम आदमी क्लीनिक का उद्घटानक करने के दौरान गांव निवासियों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को और बेहतर व पुख़ता बनाने और कायाकल्प करने के मद्देनजऱ शुरू किए गए ‘आम आदमी क्लीनिक’ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों के माध्म से लोगों के घरों के नजदीक बुनियादी स्वास्थ्य़ सेवाएं दी जा रही है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 700 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जहां से अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है। मुफ्त ईलाज के साथ-साथ यहां 80 किस्मों की मुफ़्त दवाएं और 38 किस्मों के मुफ़्त डायगनौस्टिक टैस्टों की सुविधा भी दी जा रही है। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा, सरपंच संदीप कौर, प्रदीप सिंह, गुरदीप सिंह बाबा, पूर्व सरपंच रणधीर सिंह, अशोक कुमार पहलवान, तलविंदर बिंदी, बलजीत सैनी, पंच रजिंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह, दलजीत सिंह, प्रेम सिंह, कृष्ण कुमार धीर, केसर सिंह, जसविंदर कौर, हरपाल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।