आसफपुर में पुस्तकालय के लिए 10 लाख 67 हजार दिए
दातारपुर,(एसपी शर्मा): विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने एक समारोह में आसफपुर में बन रही नई लाइब्रेरी और निक्कू चक के लिए धनराशि जारी की। घुम्मण ने आसफपुर गांव को 10 लाख 67 हजार पुस्तकालय निर्माण के लिए और निक्कु चक्क को 1 लाख रुपए का चेक दिया।उपस्थिति को संबोधित करते हुए विधायक करमवीर घुम्मण ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। मसलन पंजाब में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके बिजली बिल जीरो आएंगे और भारी भरकम बिल भुगतान से छुटकारा मिलेगा पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह असंभव काम संभव कर दिखाया। आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार अन्य सरकारों से हटकर काम कर रही है और क्षेत्र में बनने वाली पहली आधुनिक लाइब्रेरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुल 3 पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं, प्रत्येक पुस्तकालय पर लगभग 30 लाख की लागत आएगी। इस अवसर पर सरपंच राज रानी, ​​गुरनाम सिंह, जसवीर सिंह, कर्नल राणा प्रधान, अनिल कुमार टिंकू, चरणजीत सिंह नि्कु चक, मनजिंदर सिंह निकुचक, गौरव स्वार, मुनीष पडे़लियां, सुखविंदर सिंह मौजूद थे ।