होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिले में टीकाकरण सेवाओं की समीक्षा सिविल सर्जन डाॅ. बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने ब्लॉक पोसी के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा आयोजित किए जा रहे टीकाकरण सत्रों और विशेष रूप से विभिन्न स्लम क्षेत्रों में समय-समय पर प्रदान की जाने वाली टीकाकरण सेवाओं की समीक्षा की। उनके साथ वीसीसीएम उपकार सिंह तथा बीईई रोहित शर्मा मौजूद रहे। डॉ.सीमा गर्ग ने सबसे पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिहरां द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पक्खोवाल में चलाए जा रहे टीकाकरण सत्र का जायजा लिया। उन्होंने सत्र के दौरान उपस्थित लाभार्थियों यानी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के माता-पिता से बातचीत की और उनके एमसीपी कार्ड देखे। एएनएम द्वारा कार्ड अच्छे से भरे गए थे और टीकाकरण के बाद का संदेश भी लाभार्थियों तक बखूबी पहुंचाया जा रहा था। डॉ.गर्ग ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भारोवाल और सतनौर की विभिन्न स्लम क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया। लाभार्थियों को जागरूक किया और उन्हें हमेशा एमसीपी कार्ड साथ रखने और समय पर टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि कोई भी बच्चा कोई भी टीका लगवाने से न छूटे। डॉ.सीमा गर्ग ने उक्त स्थानों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा किसी भी कारण से टीके से वंचित न रहे, प्रत्येक बच्चे को कवर किया जाए। टी.डी तथा एम.आर का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को समय पर नवजात शिशुओं की एच.वी.वाई.सी एवं एच.वी.एन.सी विजिट करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्टाफ से स्कूलों में जाकर कोविड टीकाकरण करने और राष्ट्रीय प्लस पोलियो राउंड की तैयारी करने को भी कहा। डॉ.गर्ग ने सभी कार्यों को पूरा करने के लिए पोसी के स्टाफ की सराहना की और इसे इसी प्रकार बनाए रखने को कहा।