लायन जीएस भाटिया का फगवाड़ा आगमन पर लायन गुरदीप सिंह कंग के कार्यालय में किया स्वागत
फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (डिजास्टर रिलीफ) लायन जी.एस भाटिया का फगवाड़ा पधारने पर लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (ह्युमेनिटेरियन) लायन गुरदीप सिंह कंग के न्यू मंडी रोड स्थित कार्यालय में क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। लायन भाटिया ने लायन कंग द्वारा समाज सेवा में दिये जा रहे योगदान की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि लायंस इंटरनैशनल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की हर संभव सेवा सहायता करना है। जिसे गुरदीप सिंह कंग द्वारा भाखूबी निभाया जा रहा है। लायन भाटिया ने बताया कि लायंस इंटरनैशनल विश्व की अग्रणी समाज सेवी संस्था है जोकि दुनिया भर के 212 देशों में करीब 48 हजार शाखाओं के जरिये समाज सेवा में भरपूर योगदान दे रही है। इस दौरान लायन गुरदीप सिंह कंग, रिजन चेयरमैन लायन कमल पाहवा एवं लायन सुशील शर्मा इंचार्ज एम.एम.आर. की तरफ से लायन जी.एस. भाटिया एवं उनके साथ पधारे लायन राजन बहल को सम्मानित भी किया गया। लायन कंग ने बताया कि लायन भाटिया अमृतसर में लायंस इंटरनैशनल के सक्रिय पदाधिकारी हैं। जिनकी प्रेरणा से वहां की लायन क्लबों द्वारा समाज सेवा में भरपूर योगदान दिया जा रहा है। लायन भाटिया निजी तौर पर भी जरूरतमंदों की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के पी.आर.ओ. लायन सुमित भण्डारी भी उपस्थित थे।






