मुक्सतसर में 3 सीवेज ट्रीटमैंट प्लांट 7 साल से बंद, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने जिला मुक्तसर साहिब में 3 सीवेज ट्रीटमैंट प्लांटों के पिछले 7 सालों से बंद पड़े होने के मामले का कड़ा नोटिस लेते हुए इसे पंजाब की आप सरकार द्वारा जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करार दिया है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने इस संबंधी बताया कि प्राप्त जानकारी अनुसार श्री मुक्तसर साहिब में इन सीवेज ट्रीटमैंट प्लांटों के बंद पड़े होने से अनट्रीटेड मुनिसिपल वेस्ट वाटर सतलुज नदी के पानी को प्रदूषित कर रहा है। खन्ना ने उक्त मामला ध्यान में आने पर इसे जनता के मानवाधिकारों का घोर हनन बताया है। इस मामले संबंधी लोगों की सेहत सुरक्षा हेतु इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है।