हमारे किए गए रक्तदान से बचती हैं कई लोगों की जिंदगी : महंत राज गिरी 
कहा, रक्तदान सृष्टि में सबसे श्रेष्ठ दान
कमाही देवी,(राजदार टाइम्स): ऐतिहासिक धर्मस्थल कमाही देवी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कम्युनिटी वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सौ यूनिट रक्तदाताओं ने जुटाए। शिविर में तपोमूर्ति महंत राज गिरी जी महाराज विशेष अतिथि रहें। महंत राज गिरी ने कहा कि रक्तदान इस सृष्टि में सबसे श्रेष्ठ दान है,जो किसी की बहुमूल्य जिंदगी को बचाने के काम आता है। महंत जी ने कहा हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं। जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रमन गोल्डी ने कहा कि कम्युनिटी वैलफेयर सोसाइटी का समाजसेवा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि सोसायटी रक्तदान के कई शिविर लगा कर मानवता की अनुपम सेवा कर रही है। इस अवसर पर समाजसेवी रमन गोल्डी, अजय शास्त्री, डॉ।सुभाष चन्द्र,विक्की, मनजीत सिंह,अमनीश मेहता, राकेश कुमार, लखविंदर सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।