शहीदी गैलरी में अपनों के चित्र देख छलकी शहीद परिवारों की आंंखे, डिप्टी स्पीकर रोड़ी भी हुए भावुक
गुरदासपुर,(राजदार टाइम्स): शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र स्टेडियम में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस मौके पर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई शहीदी गैलरी सबके आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कार्यक्रम में आमंत्रित शहीद परिवारों ने जब शहीदी गैलरी में लगी अपने घर के चिरागों की तस्वीरें देखी तो उन सब की आंखें बरवस ही छलक उठीं। वहीं राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले समारोह के मुख्यातिथि डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी भी जब शहीदी गैलरी लगे शहीदों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने गए। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने शहीदी गैलरी में लगी 60 शहीदों की तस्वीरों व हरेक बलिदानी सैनिक की शौर्य गाथा जब डिप्टी स्पीकर को सुनाई तो, वह भी भावुक हुए बिना नहीं रह सके। एक-एक शहीदों के चित्रों को निहारते हुए डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी नम आंखों से बोले कि इन जांबाजों के अमिट बलिदानों के सदके ही आज देशवासी हंसी खुशी गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए अपने वीर सैनिकों व स्वंतत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदी गैलरी में लगी इतनी संख्या में राष्ट्र की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के दर्शन कर वह खुद को गौरवाविंत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी बलिदानी सैनिकों के शौर्य गाथा जुबानी सुनाने पर परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके इस जज्बे को सैल्यूट करते हैं।
शहीदी गैलरी लगा डीसी ने बढ़ाया शहीद परिवारों का मनोबल : कुंवर विक्की
विशेष तौर पर पहुंचे शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने कहा कि पांच साल पहले जिला प्रशासन ने शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद की मांग पर शहीदों की जन्मस्थली जिला गुरदासपुर तथा पठानकोट जिसने इस देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने हेतु अपने असंख्य लाल कुर्बान कर दिए के अमर वीरों की स्मृति में हर 26 जनवरी व 15 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहीद लेफ्टीनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के नाम पर बने इस स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर शहीदी गैलरी लगाने का फैसला किया था। जिसमें देश पर मर मिटने वाले शौर्यवीरों के चित्र लगे होंगे ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी शहीद परिवार व आम नागरिक अपने बलिदानी सैनिकों के दर्शन करने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश करें। कुंवर विक्की ने कहा कि यह पंजाब का पहला जिला है। जहां पांच साल पहले प्रशासन ने शहीदों की याद में यह गैलरी लगाकर शहीद परिवारों का मनोबल बढ़ाने का जो प्रयास शुरू किया था वो परंपरा आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व शहीदों को समर्पित होते हैं अगर ऐसे पर्वों का आगाज हम उन शहीदों को नमन करते हुए करें, जिन्होंने देश के आने वाले कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया। इससे जहां शहीद परिवारों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। वहीं वह परिवार यह महसूस करते हैं कि बेशक उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े देश के बलिवेदी पर कुर्बान कर दिए, मगर प्रशासन ने उनके जिगर के टुकड़ों की शहादत की गरिमा को बहाल रखा है। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीदों व उनके परिजनों के प्रति सम्मान की भावना रखने वाले डिप्टी कमिश्नर डॉ.हिमांशु अग्रवाल के इस जज्बे को उनकी परिषद दिल से सैल्यूट करती है तथा शहीदों को समर्पित इस गैलरी को लगाने के लिए परिषद जिलाधीश व जिला रक्षा सेवाएं भलाई विभाग का भी आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर जिला सेशन जज राजिंदर अग्रवाल, जिलाधीश डॉ.हिमांशु अग्रवाल, एडीजीपी नागेश्वर राव, एस.एस.पी दायमा हरीश कुमार ओम प्रकाश, पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट जगरूप सिंह शेखवां, आप के शहरी जिला प्रधान शमशेर सिंह, एसडीएम अमनदीप कौर घुम्मण, सहायक कमिश्नर इरविन कौर, जिला रक्षा सेवाएं भलाई विभाग के सुप्रीटेंडेंट ठाकुर सुदेश कुमार, फील्ड अफसर सूबेदार जगदीश सिंह व सूबेदार मेजर सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित कारगिल शहीद सूबेदार निर्मल सिंह वीर चक्र की पत्नी मंजीत कौर, शहीद कैप्टन फतेह सिंह की पत्नी शोभा ठाकुर, शहीद हवलदार पलविंदर सिंह की पत्नी पलविंदर कौर, शहीद सिपाही हरकृष्ण सिंह की पत्नी दलजीत कौर, शहीद कांस्टेबल मनदीप कुमार की माता कुंती देवी व पिता नानक चंद, शहीद नायक अजीत सिंह की पत्नी दलबीर कौर, शहीद सिपाही बलविंदर सिंह की पत्नी राजिंदर कौर, शहीद सिपाही हीरा सिंह की पत्नी हरजीत कौर, शहीद सिपाही बलदेव सिंह की पत्नी लखविंदर कौर, शहीद नायक मेजर सिंह की पत्नी नवप्रीत कौर ने भी शहीदी गैलरी लगाने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।