22 जनवरी को पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी का एलान किया जाए : मित्तल
शराब और मांस की दुकानें भी की जाए बंद
फरीदकोट,(विपन मित्तल): देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी की योग्य अगुवाई में देश दिन प्रति दिन तरक्की की बुलंदियों को छूता जा रहा है। हर क्षेत्र में पूरी दुनिया में भारत का नाम दिन प्रति दिन चमकता जा रहा है। वर्तमान समय में प्रधान मंत्री की योग्य अगुवाई से देश ने पूरी दुनिया में विशेष प्रशंसनीय स्थान बना लिया है। पूरी दुनिया भारत द्वारा की गई तरक्की की कायल है। उल्लेखनीय है कि अगामी 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इस यादगारी और गौरवमई आयोजन का उद्दघाटन प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी करेंगे। पूरी अयोध्या नगरी को नया रूप देकर पूरी तरह शिंगारा गया है। श्रद्धालूओं के ठहरने के लिए सरकार और अन्य अदारों द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किय गया है। पूरे देश में राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठान को लेकर खुशी और उत्सव का माहौल है। हर व्यक्ति को इस दिन का बेसबरी से इंतजार है। राम भगतों के मन खुशियों से गद गद हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभ्यान के जिला प्रधान विपन मित्तल ने राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठान का आयोजन किए जाने के लिए प्रधान नरिंदर मोदी को बधाई दी है। आज यहां उन्होंने कहा है कि अगामी 22 जनवरी को इतिहासिक दिन के तौर पर जाना जाएगा। जिला प्रधान मित्तल ने पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है कि बेहद धार्मिक आस्था वाले इस पावन दिन अगामी 22 जनजवरी सोमवार को पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी का एलान किया जाए ताकि हर एक पंजाब निवासी इस आयोजन में शामिल हो सके। उन्होंने पंजाब सरकार को यह भी अपील की है कि इस दिन पूरे पंजाब अंदर अंड्डा, मास और शराब की दुकानें बंद रखने के लिए आदेश जारी किए जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि इस दिन की पवित्रता को कायम रखते हुए भविष्य में भी 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी की जाए। श्री मित्तल ने आम लोगों को 22 जनवरी वाले दिन अपने घरों में दिपावली की तरह दीपक जलाने और भगवान राम की पूजा करने की अपील भी की है।