फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम चन्द्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर के धर्मस्थलों में शुरु किये गए विशेष स्वच्छता अभियान की श्रृंखला में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने फगवाड़ा के जीटी रोड स्थित प्राचीन श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में अपने हाथों से सफाई की। मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत कौमी सेवक राम लीला त्यौहार कमेटी के प्रधान अरुण खोसला के नेतृत्व में किया गया। केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने अपने संदेश में कहा कि सैंकड़ों वर्षों के बाद अयोध्या में सौ करोड़ से अधिक लोगों की आस्था परवान चढऩे जा रही है, जिसके लिये भाजपा द्वारा अपनी स्थापना के दिन से ही शुरु किये संघर्ष का प्रमुख योगदान है। उन्होंने कहा 22 जनवरी का दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज होगा। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि 22 जनवरी को अपने घरों, कार्यालयों एवं सभी धर्मस्थलों में दीप प्रज्जवलित करके आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाये। कमेटी प्रधान अरुण खोसला ने बताया कि 22 जनवरी को फगवाड़ा के सभी मन्दिरों को भव्यता से सजाया जायेगा और दीवाली से भी बड़ा दीपोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर नितिन चड्ढा, विपन बेदी, राकेश बांसल, बब्बू सूद, बलराम शर्मा, शाम लाल गुप्ता, रिंकू, संजीव दुग्गल गांधी, मुकंद लाल अग्रवाल, लाडी खोसला, बलवंत बिल्लू, ईशू, शिव कनौजिया, राजन नंबरदार, मुकेश शर्मा, लवली, किशोर हीर, राजू, कमल सैनी, विजय सिंगला, किशन लाल बजाज, महेश बांगा, बिल्लू आदि उपस्थित थे।