कहा, बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा की गिरफ्तारी का असल कारण अनअधारित मैरिज सर्टिफिकेट व जाली रसीद काट कर पैसों का गबन करना
दसूहा,(राजदार टाइम्स): शहर में पिछले कई दिनों से बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा की ग्रिफ्तारी को ले कर डीएसपी के दप्तर के बाहर किसान सघर्ष कमेटी व शहर के लोगों द्वारा रोष धरना जारी है। इस धरने को ले कर अब दूसरा पक्ष भी सामने आया है। गुरुद्वारा सिंह सभा (रजिस्टर) दसूहा की प्रबंधक कमेटी द्वारा पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए जारी एक ब्यान में बताया कि जिस बीबी सुरेंद्र कौर कालड़ा की गिरफ्तारी को ले कर कुछ तथाकथित संगठनों द्वारा हो हल्ला किया जा रहा है। उस ग्रिफ्तारी का सच यह है कि बीबी कालड़ा ने गुरुद्वारा साहिब के अनआधारित सर्टिफिकेट व जाली रसीद काट के पैसों का गवन करना है। मनजीत सिंह दसूहा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा एक कथित किसान कमेटी के बैनर तले डीएसपी दफ्तर के बाहर धरना लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बीवी सुरेंद्र कौर कालडा की उमर 80 साल बताई जा रही है, जबकि हकीकत में उनकी उम्र 60-65 साल के लगभग है। इस धार्मिक मामले को जानबूझकर राजनीतिक व किसानी का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह लोग एसडीएम कोर्ट व सिविल कोर्ट में भी जा चुके हैं तथा 9 जनवरी 2024 को माननीय हाईकोर्ट द्वारा भी इन लोगों की पिटीशन को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने बाकी रहते आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया तो 18 जनवरी को दसूहा की संगत व असली किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर बड़े स्तर पर ट्रक यूनियन के पास एक बड़ा रोष प्रदर्शन व पुतला फूँक प्रदर्शन किया जाएगा। इस समय पर अध्यक्ष परमजीत सिंह, उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, जगमोहन सिंह, सचिव कमलप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष तरसेम सिंह खालसा, सहसचिव तरनजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, तजिन्द्र सिंह बंटी, अरविंदपाल सिंह, अमरीक सिंह, मनजीत सिंह, दविंदर पाल सिंह, हरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरुश्याम सिंह आदि के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।