खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी के गीतों और कार्यकर्ताओं के साथ थिरके मंत्री
पठानकोट,(बिट्टा काटल): लोहड़ी का त्यौहार हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमारा प्रयास था कि इस दिन विधानसभा क्षेत्र भोआ में एक ऐसा यादगार कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें हम सभी एक साथ आकर लोहड़ी का त्यौहार मनाएं। यह व्याख्यान पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री

लाल चंद कटारूचक ने गांव झाखोलाहड़ी स्थित एक पैलेस में आयोजित समारोह के दौरान किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने झाखोलाहरी स्थित पैलेस में लोहड़ी को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान पंजाबी संस्कृति की झलक देखने को मिली और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मंत्री लाल चंद कटारूचक भी लोहड़ी के गीतों पर नाचते नजर आए। समारोह में मंत्री ने जिला पठानकोट व पंजाब निवासियों को लोहड़ी की बधाई दी। इस अवसर पर लोहड़ी भी जलाई गई और मंत्री लाल चंद कटारूचक व उनकी पत्नी श्रीमती उर्मीला देवी, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी लोहड़ी में गुड़, तिल, मूंगफली आदि डाले, और सर्वा कामना के लिए प्रार्थना की। संबोधित करते हुए पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि स. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब पूरी ऊंचाई पर काम कर रहा है।

सभी कार्य जनहित को ध्यान में रखकर किये जा रहे हैं, चाहे वह लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात हो, अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात हो या सामान्य बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने हुए कहा कि लोहड़ी जुल्म पर जीत का दिन है और इस दिन दुल्ला भट्टी को याद किया जाता है, बुराईयों का त्याग किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासियों को लोहड़ी की बधाई देता हूं। जखोलाहारी आश्रम में रहने वाले बजुर्ग द्वारा गाए गए दो गाने जारी किए गए। इस अवसर पर गांव कटारचक की सरपंच श्रीमती उर्मीला देवी, सुनील गुप्ता चेयरमैन पेसको, विभूति शर्मा चेयरमैन पीटीडीसी पंजाब, शमशेर सिंह, सतीश महिंदरू चेयरमैन हिंदू कोऑपरेटिव बैंक पठानकोट, विकास सैनी चेयरमैन मार्केट कमेटी पठानकोट, ठाकुर मनोहर सिंह, साहिब सिंह साबा, भानु प्रताप, एडवोकेट रमेश कुमार, बलजिंदर सिंह बंटी, नरेश सैनी बी.सी विंग जिला अध्यक्ष, रेखा मणि शर्मा जिला अध्यक्ष महिला विंग, बलजिंदर कौर ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप भटवा ब्लॉक अध्यक्ष, पवन कुमार फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, कुलवंत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, खुशबीर काटल वरिष्ठ आप नेता, मदारपुर सरपंच राजेश शर्मा, राजा बकनौर, ठाकुर भूपिंदर सिंह, सतनाम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।