होशियारपुर के मिथुन ने हासिल किया स्वर्ण, अन्य खिलाड़ीयों ने अर्जित किए 4 कांस्य पदक
होशियारपुर, (राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया के चीफ पैट्रन का दायित्व भी निभा रहे हैं ने गोवा राज्य के पनजी में हो रही 22वीं नैश्नल एथलैटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में पंजाब के पैरा खिलाड़ीयों द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 5 पदक हासिल करने तथा होशियारपुर के मुकेरियां निवासी मिथुन द्वारा स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाकर पंजाब के साथ साथ होशियारपुर का नाम रोशन करने के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। खन्ना ने बताया कि गोवा में पंजाब का डंका बजाते हुए पंजाबी पैरा खिलाड़ीयों ने अब तक 5 पदक हासिल किए हैं जिनमें होशियारपुर के मिथुन ने 400 मी. दौड़ में स्वर्ण, दर्शना देवी ने शाऊटपुट में कांस्य, जसविंदर सिंह ने 400 मी. दौड़ में कांस्य, आन्या बंसल ने शाऊटपुट में कांस्य, विवेक शर्मा ने 100मी दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर पंजाब का गौरव बढ़ाया है। खन्ना ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे के मुकाबलों में भी पंजाब के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर पंजाब के ताज के पदकों से सजाएंगे।