केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश जैसलमेर जम्मू तथा जम्मू तवी ट्रेनों की सोमवार सुबह 10 बजे स्टेशन पर रुकने की करेंगे शुरूआत
विकसित भारत योजना के तहत आयुष्मान, विश्कर्मा, किसान निधि व जरूरतमंद लोगों को मौके पर दिए जाएंगे गैस सिलेंडर : संजीव मन्हास
दसूहा,(राजदार टाइम्स): केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश जैसलमेर जम्मू तथा जम्मू तवी ट्रेनों की सोमवार सुबह 10 बजे स्टेशन पर रुकने की करेंगे शुरूआत करेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव मन्हास ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश के प्रयासों से जैसलमेर जम्मू ट्रेन और जम्मू तवी के दसूहा स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश सोमवार को दस बजे दसूहा मे ट्रेनों के ठहराव की शुरूआत करेगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान, विश्कर्मा, किसान निधि, उज्ज्वला योजना आदि के लिए फॉर्म भरे जायेंगे एवं मौके पर ही जरूरतमंद लोगों को गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने जरूरतमंद लोगों से अनुरोध किया कि वे समय पर पहुंचें और केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विशाल दत्ता, मंगल सिंह, अमोलक हुंदल आदि भी मौजूद थे।