मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के भव्य मन्दिर निर्माण से हुई भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना: शम्भू भारती
मुकेरियां, (राजदार टाइम्स): भगवान श्री राम जी के पवित्र जन्मस्थल श्री अयोध्या से निमंत्रण हेतु लाए गये पवित्र अक्षत कलश को राकेश राणा एवं रामभक्तों द्वारा मोजोवाल शिवशक्ति मन्दिर में लाकर पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास से स्थापित किया गया। राम भगतों का उत्साह देखने योग्य था भगवान श्री राम के जयकारों से वातावरण राममय हो गया था। समाज सेवक शम्भू नाथ भारती मोजोवाल ने बताया कि इन पवित्र अक्षतों को राम भक्तों की टोली घर-घर जाकर वितरित करके सबको पवित्र अयोध्या नगरी में पाँच सौ वर्ष के संघर्ष के उपरांत बने प्रभु श्रीराम जी के भव्य मन्दिर का दर्शन एवं पूजन करने के लिए निमंत्रण देगी। भारती ने कहा कि भगवान श्री राम जी के ऐतिहासिक जन्मस्थान पर मन्दिर बनने से भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना हुई है, क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारत की सहअस्तित्व, सहिष्णुता, वीरता, संवेदना, परदुखकातरता,शांति एवं सर्वधर्म समभाव आदि मानवोचित गुणों से युक्त विश्व की प्राचीनतम कालजयी संस्कृति के प्राण हैं। हम सब परम सौभाग्यशाली हैं जो हमें अपने चर्म चक्षुओं द्वारा अपने आराध्य के भव्य मन्दिर के दर्शन करने का शुभ अवसर मिला है। भारती ने समस्त राम भक्तों को प्रार्थना की है कि 22 जनवरी को सब अपने निकटतम मन्दिर में इकट्ठे होकर अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाईव प्रसारण अवश्य देखें और सत्संग कीर्तन करने के उपरांत रात को अपने घरों में भव्य मन्दिर बनने की प्रसन्नता में देसी घी के दीपक जला कर दिवाली मनाएँ। इस अवसर पर राजेश बिल्लू ,प्रशोतम सिंह, मास्टर स्वरूप सिंह , दिनेश राणा, सूबेदार कश्मीर सिंह, सूबेदार शमशेर सिंह, कृष्णा देवी, निर्मला देवी, विमला देवी, नीलम कुमारी मलिका , बीना डोगरा सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित हुए।