शहरी मुश्किलों संबंधी विकास मिशन प्रशासन से मुलाकात करेगा : ढोसीवाल
बैठक दौरान किया गया फैसला
श्री मुक्तसर साहिब,(विपन मित्तल): समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन समय-समय पर सरकारी मुश्किलों संबंधी प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा। यह फैसला विकास मिशन की रेलवे रोड स्थित पवन होटल एंड स्वीटस शाप में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग में किया गया। बैठक की प्रधानगी मिशन मुखी प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने की। मिशन द्वारा शहर अंदर बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या, कुछ दुकानदारों द्वारा किए अवैध कब्जे, मुक्ते मिनार, अंबेडकर पार्क एवं माता भाग कौर हैरीटेज़ कंप्लैकस की हालत सुधारने के मामले डिप्टी कमिशनर एवं अन्य विभागों के मुखिओं के ध्यान में लाए जाएंगे। इसके इलावा मलोट रोड स्थित बस स्टैंड के सामने अंबेडकर चौंक के निर्माण में आ रही कठिनाईओं संबंधी भी अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि बैठक दौरान मेला माघी के संबंध में लंगर लगाने वाले व्यक्तिओं और संस्थाओं को सफाई और सही स्थान संबंधी विशेष ध्यान देने की अपील भी की। शहर में दिन प्रति दिन भिखारियों की बढ़ रही संख्या संबंधी भी चिंता व्यक्त की और प्रशासन को इस संबंधी पुख्ता कदम उठाने की अपील भी की। ढोसीवाल ने आगे यह भी जानकारी दी है की मीटिंग दौरान संस्था और समाज प्रति शानदार सेवाएं देने बदले मिशन की मैंबर इंद्रजीत कौर कौंसलर और उनके पति टीम इंसाफ के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगमीत सिंह जग्गा, नामवर चित्रकार हरिंदर पाल सिंह बेदी, प्रिंसीपल संजीव जिंदल और ओ.पी. खिच्ची को प्रशंसा पत्र और सम्मान मैडल देकर सम्मानित किया। इस समय मिशन के चेयरमैन अशोक कुमार भारती, सीनियर उप प्रधान सैकिंड प्रदीप धूढिय़ा, मास्टर बरनेक सिंह और फोटो ग्राफर नरिंदर काका भी मौजूद थे।