फरीदकोट,(विपन कुमार मित्तल, प्रबोध शर्मा): पिछले दिनों तेल एवं गैस ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण फरीदकोट जिले के निवासियों में दहशत को देखते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वंदना कंबोज ने कहा कि जिलेवासी घबराएं नहीं।इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 111 पेट्रोल पंप और 17 गैस एजेंसियां हैं। उन्होंने कहा कि इन गैस एजेंसियों और पंपों के पास पर्याप्त तेल और गैस भंडार हैं। उन्होंने कहा कि IOCL, BPCL और HPCL जैसी तेल विपणन कंपनियां अपने तेल टर्मिनलों और बॉटलिंग प्लांटों पर पेट्रोल, डीजल, एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पाद बेच रही हैं। उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं (पेट्रोल, डीजल, गैस) आवश्यक वस्तु अधिनियम (आवश्यक वस्तु अधिनियम) 1995 के तहत आती हैं जिसके तहत इन्हें हर हाल में लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं और इन वस्तुओं की अतिरिक्त खरीदारी करें, लेकिन यह भी कहा कि जरूरत के अनुसार इनका उपयोग किया जाना चाहिए।