फाजिल्का सरकारी थैलेसेमिया वार्ड बंद पड़ा होने का मामला खन्ना ने उठाया मानवाधिकार आयोग में
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के थैलेसेमिया वार्ड में स्टाफ न होने के चलते जिला में ईलाज से महरूम लगभग ३५ थैलेसेमिया के मरीजों की आवाज को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना ने बताया कि इस संबंधी प्राप्त समाचारों के अनुसार फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में बना थैलेसेमिया वार्ड पिछले लगभग सात माह से बंद पड़ा है और जिला में थैसेसेमिया रोग से पीडि़त लगभग ३५ मरीज हैं। जिनमें से कुछ मरीजों को अन्य वैकल्पिक अस्पतालों से खून चढ़वाने के कारण अन्य रोग हो रहे हैं। उन्होंने इन मरीजों के बेहतर सेहत सुविधाएं लेने के अधिकारों को संरक्षित करने हेतु उनकी प्रदेश मानवाधिकार आयोग को एक जनहित याचिका द्वारा इस मामले में दखल देकर मरीजों के मानवाधिकार सुरक्षित करने का आग्रह किया है। खन्ना ने कहा कि बड़े-बड़े दावे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के सी.एम भगवंत मान के दावों की हवा निकल चुकी है। प्रदेश के लोग सेहत सुविधाओं से वंचित हैं और सी.एम भगवंत मान तथा उनका सेहत मंत्रालय जनता को भूलकर गहरी नींद में सो रहे हैं।