राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय चेतना संघ के 8वें स्थापना दिवस पर किया विचार विमर्श
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय चेतना संघ के 8वें स्थापना दिवस पर शक्तिपीठ माता कमाक्षी देवी देवी जी के दरबार में की जाने वाली सामूहिक आरती एवं भंडारे के लिए एक बैठक संघ के अध्यक्ष विजय राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे स्थापना दिवस का भंडारा एवं नव वर्ष पर सर्व समाज के कल्याण के लिए की जाने वाली सामूहिक आरती के लिए 7 जनवरी (रविवार) का दिन तय किया गया है। संघ ने सभी ईलाका निवासियों को इस सामूहिक आरती में भाग लेने तथा भंडारा ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है। आरईआरसी संघ परिवार अपनी साथी हाथ बढ़ाना योजना के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तथा गौ सेवा योजना के माध्यम से बे-सहारा जख्मी बीमार जीवों का उपचार की सेवा निभा रहा है। समाज को देशभक्ति तथा धर्म पथ पर चलने के लिए प्रेरित करना, संस्थान का लक्ष्य रहा है। इस समय पर विपिन ठाकुर, कपिल राणा, अजीत कंवर, ठाकुर जन्मजीत, अमित जरियाल, अजय राणा, शुभम खन्ना, अंकित बिहाल, ठाकुर देवराज, समर ठाकुर, राज कुमार राणा, अंकित ठाकुर, भूतपूर्व सूबेदार दलजीत सिंह तथा सूबेदार बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।