मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी अपना उच्च कोटि का प्रदर्शन दिखाने हेतु विभिन्न अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसी तहत शिवालिक हिल्स सहोदिया द्वारा लाला जगत नारायण डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में करवाए गए इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन में कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें उन्होंने ने शॉट पुट और लॉन्ग जंप में शानदार प्रदर्शन दिखाया। तविशा ढींगरा ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक, वायु सलारिया ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक, तनिष कुमार व सुखमन सिंह ने शॉट पुट में रजत पदक, खुशनूर ने शॉटपुट और लॉन्ग जंप में कांस्य पदक, कृष ने शॉट पुट में कांस्य पदक, अर्पिता ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक और हरप्रीत ने शॉर्ट पुट में कांस्य पदक जीत कर स्कूल तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया हैं। खुशी के इस मौके पर स्कूल की तरफ़ से अभिभावकों को भी बधाई दी गईं। प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने बच्चों की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में और भी अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की इस शानदार जीत का श्रेय उनके साथ-साथ उनके डी.पी लवकेश शर्मा द्वारा करवाए गए अभ्यास व मार्गदर्शन को जाता है। इस मौके पर एम.डी सचिन सम्याल तथा चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को जीवन में अपनाने के गुणों को बताते हुए छात्रों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।