सैला में साहिबजादों के बलिदान की याद में लगाए गए लंगर में खन्ना ने की सेवा

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि इतिहास का सबसे बड़ा बलिदान श्री गुरू  गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों का है।  जिन्होंने छोटी आयु में ही धर्म सर्वोपरि होने का परिचय देते हुए धर्म नहीं हारा और मृत्यु को चुना जिसके चलते मुगलों ने उन्हें जिंदा ही दीवार में चिनवा दिया। छोटे साहिबजादों ने अपने महान सिद्घांतों पर अटल रहकर धर्म की खातिर बलिदान दे दिया। उक्त विचार खन्ना ने समाज सेवी जसविंदर सिंह सहोता द्वारा छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान के सम्मान में आयोजित लंगर में सेवा करते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लोगों को ताकत दी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत को इतिहास की सबसे बड़ी शहादत माना जाता है। खन्ना ने कहा कि आज समय की मांग है कि धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले श्री गुरू  गोबिंद सिंह, माता गुजरी व चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को याद कर धर्म व देश की रक्षा को सर्वोपरि मानकर जीवन जिएं।