गरीबी हटाओ के नारे लगाने से नहीं अब काम करने से जा रही है ग़रीबी : शोखावत
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व जाखड़ विकास यात्रा लेकर पहुंचे बलौंगी
मोहाली/बलौंगी,(राजदार टाइम्स): विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बलौंगी पहुंची। इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। इन नेताओं ने इलाके की जनता से सीधा संवाद किया व इस यात्रा का उद्देश्य बताया। शेखावत ने कहा कि जिन 70 फीसदी घरों में 70 साल से अधिक शासन करने वाले यदि बिलजी व पानी भी नहीं पहुंचा सके। ये अतीत की सरकारों की आम जनता की समस्याओं के निद्रा की मुद्रा साबित करने वाले तथ्य हैं। इन पुरानी जरूरतों को पूरा करने का इंतजाम भाजपा ने करके दिखाया है। यही इस यात्रा का असली मकसद है। इस आयोजन में बहुत सारी विकास पक्षीय व लाभदायक योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना सर्वाधिक कामयाब योजना व आम जनमानस के लिए जीवन के विकट समय में साथी जैसी भूमिका निभा रही है। वहीं सुकन्या योजना में यदि युवा महिलाओं के लिए बनाई गई है तो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हाथ से कारने वाले कार्यों से संबंधित समाज के हर वर्ग को इसमें शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीबी रेखा की आखरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक केंद्र से भेजा गया लाभ मिल सके।यात्रा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि करोना जैसे संकट काल में भारत सरकार ने देश भर में 250 करोड़ वैक्सिन लगवा कर पूरे देश के साथ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता साबित की। अब भी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते हमारी सरकार अपने प्रत्याक नागरिक कर कुछ न कुछ सहायता पहुंचाने की प्रतिज्ञा को पूरा कर रही है। इस अवसर पर सूबा मीत प्रधान सुभाष शर्मा, सूबा जनरल सेक्रेटरी राकेश राठौर, जिला प्रभारी परवीन बांसल, जिला प्रधान संजीव वशिष्ठ , जिला सह प्रभारी अमनदीप सिंह पुनिया, सूबा प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभा, राखी पाठक, शारिका जग्गी, अनीता जोशी, रीता सिंह, गुलशन सूद, जसमिंदर सिंह , सुखविंदर गोल्डी, दर्शन सिंह, शिवजोत और कमलदीप सैनी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।