कंडी क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा वन्य जीवों का शिकार
लोगों का कहना हैँ कि प्रतिबंध के बावजूद गरजती हैं बंदूकें
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): ब्लॉक के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार चोरी छिपे धड़ल्ले से किया जा रहा है। गत रात बडला सड़क किनारे सड़क के दाएं किनारे जंगल में शिकारियों ने जंगली सांभर को मारने की कोशिश की, लेकिन जंगली सांभर जोकि मादा था। शिकारियों की पकड़ में नहीं आया और घायल सांभर पूरी रात दर्द से तड़पता रहा। सुबह गांव की महिलाएं जंगल में लकड़ियां लेने के लिए जंगल में गई तो उन्होंने जंगली मादा सांभर जो दर्द से तड़प रहा था, उसे देखकर कांग्रेस नेता अनिल बिट्टू को बताया। घटना का संज्ञान लेते हुए अनिल कुमार बिट्टू तत्काल जंगल में गए और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग के गार्ड रछपाल सिंह, वन गार्ड जतिंदर सिंह, सुनील कुमार, दर्शन सिंह, परमिंदर सिंह, कुलदीप सिंह तथा अन्य लोग वन विभाग की गाड़ी PB07-AS-2302 लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने घायल, दर्द से कराहते सांभर को उठाया और उसे लेकर कमाही देवी के पशु अस्पताल में सांभर की प्राथमिक चिकित्सा करवाई। उसके बाद रछपाल सिंह अपने साथियों सहित गाड़ी में डालकर सांभर को तखनी नजदीक मैंहगरोवाल स्थित वन्य जीव सैंक्चुअरी में ले गए जहां सांभर को नया आशियाना मिलेगा और चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी। अनिल बिट्टू कांग्रेस नेता ने कहा कि वन्य जीव हमारी सृष्टि के अभिन्न अंग है और इन निरीह बेजुबानों की हर प्रकार से रक्षा की जानी चाहिए।