फगवाड़ा की टूटी-फूटी सडक़ों की सुध ले पंजाब सरकार : नेहरा
फगवाडा,(शिव कौड़ा): फगवाड़ा की बंगा रोड सहित जीटी रोड की सर्विस लेन सहित विभिन्न मोहल्लों की दयनीय हालत को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया। पंजाब प्रदेश व्यापार सेल के शाखा अध्यक्ष एवं सिटीजन राईटस फोरम के महासचिव रमन नेहरा ने कहा कि भगवंत मान सरकार भी विकास के मामले में अपनी पूर्ववर्ती सरकारों की तर्ज पर खोखले दावों तक सीमित होकर रह गई प्रतीत होती है। सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि अक्सर विकास के बड़े दावे करते हैं और शहर को माडल सिटी के रूप में विकसित करने की बात की जाती है। लेकिन दूसरी तरफ जमीनी सच्चाई यह है कि स्थानीय बंगा रोड की हालत कई वर्षों से बहुत ज्यादा खराब है। सडक़ के बीचो-बीच बने गहरे गड्ढे अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। जीटी रोड के दोनों तरफ की सर्विस लेन पर बरसाती पानी की भारी समस्या है। होशियारपुर रोड सहित अन्य कई सडक़ें खराब हालत में हैं जिनकी सुध नहीं ली जा रही। इसके अलावा सच्चरां मोहल्ला, लामियां मोहल्ला की गलियों की बुरी हालत से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां तक की खराब स्ट्रीट लाईटों को भी बदला नहीं जा रहा। नेहरा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना किसी भी सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता होती है लेकिन इस मामले में प्रदेश की मौजूदा सरकार ने भी जनता को अब तक निराश ही किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय सभी राजनीतिक पार्टियों दावा करती थी कि सत्ता में आने पर फगवाड़ा को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरु करेंगे। लेकिन चुनाव के दो साल पूरे होने वाले हैं और न तो सरकार ने कोई पहल की और न ही कोई विपक्षी दल इस मुद्दे को उठाने में दिलचस्पी दिखा रहा है। जिस कारण व्यापारी वर्ग और सीनियर सिटीजनस को करीब पचास किलोमीटर दूर कपूरथला जाकर अपने काम करवाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम भगवंत मान से पुरजोर मांग कर कहा कि फगवाड़ा वासियों की इन प्रमुख समस्याओं की तरफ तुरंत ध्यान दिया जाये।