चंडीगढ,(राजदार टाइम्स): पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से पंजाब भाजपा के 35 जिलों के जिला प्रभारी और सह-जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं। इस क्रम में फतेहजंग सिंह बाजवा को जिला अमृतसर ग्रामीण प्रभारी और सुखपाल सिंह सरां को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। केडी भंडारी को अमृतसर शहरी जिला प्रभारी और विजय सिंगला को सह प्रभारी नियुक्त किया है। जतिंदर मित्तल को जिला बरनाला प्रभारी और राजेश हनी को सह प्रभारी, इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जिला बटाला प्रभारी और सतीश मल्होत्रा को सह प्रभारी, दुर्गेश शर्मा को बठिंडा ग्रामीण जिला प्रभारी और मक्खन लाल को सह प्रभारी, सुरजीत ज्याणी को जिला बठिंडा शहरी और सुश्री वंदना संगवाल को सह प्रभारी, शिवराज चौधरी को फरीदकोट जिला प्रभारी और अमरजीत सिंह अमरी को सह प्रभारी, डॉक्टर हरजोत कमल को जिला फतेहगढ़ साहिब प्रभारी और मीनू सेठी को सह प्रभारी, जगदीप सिंह नकई को जिला फाजिल्का और ओम प्रकाश को सह प्रभारी, रंजीत सिंह दयोल को जिला फिरोजपुर और अनूप सिंह भुल्लर को सह प्रभारी, सूरज भारद्वाज को जिला गुरदासपुर और डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका को सह प्रभारी, राकेश शर्मा को जिला होशियारपुर प्रभारी और गुरतेज सिंह ढिल्लों को सह प्रभारी, बलविंदर सिंह लाडी को जिला होशियारपुर ग्रामीण और राकेश गुप्ता को सह प्रभारी, सुखमिंदर सिंह पिंटु को जिला जगरांव प्रभारी और रेणु थापर को सह प्रभारी, संजीव ख्रन्ना को जिला जालंधर शहरी प्रभारी और पुषपिंदर सिंघल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। संजीव मिन्हास को जिला जालंधर ग्रामीण उत्तरी प्रभारी और मेजर सिंह मुल्लांपुर को सह प्रभारी, आर पी मित्तल को जिला जालंधर दक्षिण प्रभारी और कुलविंदर सिंह बट्ट को सह प्रभारी, वरुण किशोर कंबोज को जिला कपूरथला प्रभारी और राजिंदर सिंह ठेकेदार को सह प्रभारी, हरजिंदर सिंह टिक्का को जिला खन्ना प्रभारी और भुपेश अग्रवाल को सह प्रभारी, तरलोचन सिंह गिल को जिला लुधियाना ग्रामीण प्रभारी और रमन पब्बी को सह प्रभारी, श्याम सुंदर अरोड़ा को जिला लुधियाना शहरी प्रभारी और देविंदर बजाज को सह प्रभारी तैनात किया गया है। भानु प्रताप को जिला मालेरकोटला प्रभारी और सुखविंदर सिंह बिंदरा को सह प्रभारी, मोना जसवाल को जिला मानसा प्रभारी और भारत भूषण गर्ग को सह प्रभारी, कृष्ण नागपाल को जिला मोगा प्रभारी और करणबीर सिंह टोहड़ा को सह प्रभारी, प्रवीण बंसल को जिला मोहाली प्रभारी और अमन सिंह पूनिया को सह प्रभारी, मंजीत सिंह राय को जिला मुक्तसर प्रभारी और विनय शर्मा को सह प्रभारी, अनिल वासुदेवा को जिला नवांशहर प्रभारी और जैसमिन संधावालिया को सह प्रभारी, मोहिंदर कौर जोश को जिला पठानकोट प्रभारी और रेणु कश्यप को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। अमरीक सिंह आलीवाल को जिला पटिलाया ग्रामीण उत्तरी प्रभारी और दामन थिंद बाजवा को सह प्रभारी, राजेश बग्गा को जिला पटियाला ग्रामीण दक्षिण प्रभारी और हरचंद कौर को सह प्रभारी, बिक्रम जीत सिंह चीमा को जिला पटियाला शहरी प्रभारी और कमलदीप सिंह सैनी को सह प्रभारी, सुभाष शर्मा को जिला रोपड़ प्रभारी और शशी शर्मा सह प्रभारी, सुखवंत सिंह धनौला को जिला संगरूर वन प्रभारी और सुशील राणा को सह प्रभारी, दिनेश सरपाल को जिला संगरूर टू प्रभारी और यादविंदर सिंह शंटी को सह प्रभारी के अलावा सर्वजीत सिंह मक्कड़ को जिला तरनतारन प्रभारी और नरेश शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।