प्रदेश में 190 करोड़ रुपए की लागत से तहसीलों का होगा कायाकल्प: ब्रम शंकर जिंपा
कहा, पंजाब सरकार लोगों की हर छोटी से बड़ी सुविधा का रख रही है ध्यान
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): राजस्व, आपदा प्रबंध, जल सप्लाई व सैनीटेशन मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में 190 करोड़ रुपए की लागत से तहसील कांप्लेक्सों का कायाकल्प किया जा रहा है और लोगों को तहसील परिसर में हर जरुरी सुविधा प्रदान की जा रही है। वे आज होशियारपुर तहसील में 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे तहसील कांप्लेक्स व फर्द केंद्र के निर्माण कार्य की शुरुआत का नींव पत्थर रखने के दौरान संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि तहसील कांप्लेक्स सरकार को राजस्व प्रदान करते हैं क्योंकि यहां रोजाना लोग अपने जायदाद संबंधी रजिस्ट्रियां करवाने आते हैं लेकिन इनकी ईमारतों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। जिसके लिए सरकार ने ईमारतों को अच्छा बनाने की पहल की ताकि दूर दराज से आने वाले लोगों को तहसील में एक अच्छा माहौल मिले, उन्हें पीने के लिए साफ पानी, बैठने के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि होशियारपुर तहसील कांप्लेक्स में होने वाले निर्माण कार्य में एस.डी.एम कार्यालय, एस.डी.एम कोर्ट, तहसीलदार कार्यालय, तहसीलदार कोर्ट, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, कैंटीन, लोगों के लिए वेटिंग एरिया, मीटिंग रुम, फर्द सैंटर व रिकार्ड रुम शामिल है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य जुलाई 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान के नेतृत्व में ं पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सरकारी सेवाएं उनके घर पर मुहैया करवा कर बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इसके अंतर्गत लोग अब 43 सरकारी सेवाएं घर बैठे हासिल कर सकेंगे। लोगों को उनके दरवाजे पर योजना के तहत सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की गई है, जो सरकार से नागरिकों तक निर्बाध सेवाएं प्रदान करेगी। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, दी होशियापुर कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा व एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, तहसीलदार गुरसेवक चंद, सब रजिस्ट्रार होशियारपुर हरकरम सिंह रंधावा, नायब तहसीलदार शाम चौरासी विजय कुमार, एक्सियन लोक निर्माण विभाग राजीव सैनी, वरिंदर शर्मा बिंदू, पार्षद प्रदीप बिट्टू, जसपाल सिंह चेची, एडवोकेट अमरजोत सैनी, एडवोकेट अनूप कुमार, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद के अलावा तहसील का समूह स्टाफ मौजूद था।