केएमएस कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए की गई ई-किताबों की सुविधा शुरू: प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर और डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी की अध्यक्षता में एक सेमिनार करवाया गया। डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की त्यारी के लिए कॉलेज लाइब्रेरी में सभी विद्यार्थियों को कुछ किताबे नही मिल पाती। जिसके कारण कुछ बच्चों को पढ़ाई में प्रेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी प्रेशानी को देखते हुए कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॉलेज लाइब्रेरी को डिजिटल लाइब्रेरी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस डिजिटल लाइब्रेरी में डेलनेट की सहायता से विद्यार्थी किसी भी विषय की कोई भी किताब, कोई भी अखबार या मैगजीन आदि बड़ी आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के.एम.एस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपनी पढ़ाई से संबंधित ई-किताबों के साथ साथ पिछली पुरानी परीक्षाओं के प्रशन पत्र भी डाउनलोड कर अपनी परीक्षाओं की त्यारी कर सकते हैं। इस अवसर पर औरों के अलावा एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, सोनम सलारिया, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, जसविंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, अनिता रानी, जगरूप कौर, जोती, मलकीत कौर, महक सैनी, प्रियंका, रमनदीप कौर, कमलप्रीत कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।