खेल मुकाबले युवाओं को अपना हुनर दिखने का करते हैं सुनहरी मौका प्रदान : अजय कौशल सेठू
नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स): नजदीक के गांव सिंघोवाल में शहीद राकेश सिंह, शहीद खेम सिंह क्लब की तरफ से समूह गांव निवासियों के सहयोग से फुटवाल एवं कबड्डी का टूर्नामेंट करवाया गया। फुटवाल का फाईनल मैच गांव सिंघोवाल एवं सिंहपुर जट्टा के मध्य खेला गया। दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रही, अंत में पलंटी शूट में सिंघोवाल की टीम ने विजय हासिल की। कबड्डी का टूर्नामेंट में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय कौशल सेठू ने विजेता टीमों को पुस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल मुकाबले युवाओं को अपना हुनर दिखने का सुनहरी मौका प्रदान करते है। इस खेल मुकाबले का सफल आयोजन करने पर उन्होंने समूह गांव निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेना चाहिए। इससे उन्हें मेलजोल बढ़ाने में मदद मिलेगी और साथ ही टीम वर्क भी सिखाया जाएगा। खेल के महत्व से बच्चों को जीवन भर लाभ मिलेगा। कुछ युवा इन खेलों को अपने करियर और भविष्य के रूप में चुन सकते हैं। सभी लाभों के साथ, खेल चुनौतियां भी लेकर आता है और हम अक्सर बच्चों को जीवन की चुनौतियों में बेहतर होते देखते हैं क्योंकि वे खेल के नियमों व अनुशासन को लागू करते हैं। इस समय पर अनिल शर्मा, क्लब के अध्यक्ष संत सिंह डडवाल, अध्यक्ष सहकारी सभा नामदेव, गगन सिंह, कुक्की फौजी, गुरदियाल सिंह पूर्व सरपंच, राम सिंह, विश्वामित्र, कुलदीप सिंह मन्हास, सूबेदार दिलबाग सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।