जि़ला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र की तरफ से डीएवी कॉलेज में करवाया गया नशाखोरी के ईलाज संबंधी जागरूकता सैमीनार
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): डायरैक्टर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पंजाब, डिप्टी कमिशनर होशियारपुर कोमल मित्तल आई.ए.एस, डिप्टी मेडिकल कमिशनर डॉ.हरबंस कौर के दिशा निर्देशानुसार जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र की तरफ से डी.ए.वी कॉलेज होशियारपुर में नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा ईलाज संबंधी जागरूकता सैमीनार प्रिंसीपल डॉ.विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन की तौर पर संदीप कुमारी काऊंसलर थे। संदीप कुमारी काऊंसलर ने नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा तम्बाकू के बुरे प्रभावों, इससे होने वाली बिमारियों, कैंसर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये तम्बाकू को ’’द गेट आफ अदर ड्रग्ज़’’ कहा गया है। विश्व सेहत संगठन अनुसार तम्बाकू में 7 हजार कैमिकल पाये। जिसमें निकोटिन एक ऐसा कैमिकल है जोकि क्रेविंग का कारण तो है पर कैंसर का नहीं। संदीप कुमारी काऊंसलर ने कहा कि नशाखोरी एक मानसिक बिमारी है। जिसका ईलाज स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पंजाब के समूह सेहत केन्द्रों में मुफ्त किया जाता है। जिला होशियारपुर में 02 नशा मुक्ति केन्द्र सिवल हस्पताल दसूहा तथा सिवल हस्तपाल होशियारपुर में हैं। जहां मरीज़ को 15-21 दिन तक डिटॉक्स किया जाता है, इसके बाद मरीज़ को सरकारी पुनर्वास केन्द्र मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में 90 दिनों के लिए ईलाज के अधीन रखा जाता है। जहां मरीज़ का ईलाज, काऊंसलिंग के साथ-साथ रैडक्रास होशियारपुर के सहयोग से व्यवसायी स्किल वोकेशनल कोर्स में सलून बारबर, फूड क्राफ्ट, एफ.सी.आई की तरफ से इलैक्ट्रीशियन, पलम्बर के कोर्स करवाये जाते हैं। इसके अलावा मरीज़ों को रैड स्काई अधीन रोजग़ार में मुहैया करवाया जाता है। जिस कारण केन्द्र को ’’सैंटर आफ एक्सीलैंस’’ का खिताब हासिल है। इस अवसर पर समूह विद्यार्थी, स्टाफ को नशा तथा तम्बाकू मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई, आओ मिल के अभियान चलायें, नशा तथा तम्बाकू मुक्त पंजाब बनायें। इस अवसर पर समूह स्टाफ भी उपस्थित था। इस अवसर पर प्रो.अनिल, प्रो.इन्द्रजीत, प्रो.शिफाली, प्रो.पूनम शर्मा, प्रो.कमलजीत कौर भी उपस्थित थे।