श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव संबंधी निकाला भव्य नगदर कीर्तन
संगत ने जगह जगह फूलों से वर्षा कर किया स्वागत व लिया आशिर्वाद
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): श्री गुरु नानक देव जी के 554वें पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए इस नगर कीर्तन के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण से आरम्भ होकर तलवाड़ा चौंक, माता रानी चौंक, महाराणा प्रताप चौंक, बस स्टैंड, भंगाला चुंगी शहर के विभिन्न बजारों से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में संपन हुआ। भव्य नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने अपनी कला के जौहर भी दिखाए।गरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रणयोध सिंह कुक्कू ने बताया कि सुबह रखे अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जायेंगे, उपरांत दीवान सजेगा। जिसमे कीर्तन जत्थे संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे तथा गुरु के अटूट लंगर का आयोजन किया जायेगा। इस समय पर भूपिंदर सिंह पिंक्की, सुरजीत सिंह, हेड ग्रंथी हरचरण सिंह, सतवंत सिंह, सुनील अहलूवालिया, सोनू, खजान सिंह, शमशेर सिंह, जगतार सिंह, जय इंद्र सिंह व भारी संख्या में संगत उपस्थित थी।