डीएवी.कालेज जालंधर के प्रांगण में हुई प्राइवेट कालेज नॉन टीचिंग एम्पलाइज यूनियन पंजाब की बैठक
जालंधर,(राजदार टाइम्स): आज स्थानीय डी.ए.वी.कालेज जालंधर के प्रांगण में प्राइवेट कालेज नॉन टीचिंग एम्पलाइज यूनियन पंजाब रजिस्टर्ड 39/15 की बैठक मदन लाल खुल्लर की अध्यक्षता में की गई। इससे पूर्व 22 अक्टूबर 2023 को फगवाड़ा के रामगढ़िया कालेज में यूनियन के चुनाव करवाने के अधिकार डी.के.मेनरो और मदन लाल खुल्लर (दोनों पूर्व प्रधान व संरक्षक ) को दिया गया । बैठक में कुलवंत सिंह और भूपिंदर ठाकुर (दोनो पूर्व प्रधान ) विशेष तौर पर उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राइवेट कालेज नॉन टीचिंग एम्पलाइज यूनियन के चुनाव जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में करवाए जायेंगे,जोकि दो साल के लिए मान्य होंगे। इस चुवाव को करवाने के लिए श्अश्विनी ठाकुर (आर्य कालेज लुधियाना) को चुनाव कनवीनर बनाया गया। रमेश कुमार शर्मा (कमला नेहरू महिला कालेज फगवाड़ा) को सह कनवीनर बनाया गया और यूनियन का चुनाव करवाने की पूरी प्रक्रिया के अधिकार इनको सौंप दिए गए। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा नॉन टीचिंग कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवेय्या की कड़ी आलोचना की गयी।इस मौके पर राज्य सरकार के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों जिनमें “ नए वेतनमान की नोटिफिकेशन जारी करना, हाउस रेंट/मेडिकल का बढी हुई दरों के अनुसार भुगतान करना, 01/12/11 के पे-स्केल को लागु करना, डी.ए .की किश्त को लागू करना इत्यादि शामिल हैं। मान सरकार से अपील की गई कि राज्यों के कालजो में रीड की हड्डी के रूप में काम करने वाले इन कर्मचारियों की मांगों की नोटिफिकेशन शीघ्र लागू करे।इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त राज कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार (डी.ए.वी कालिज) अमृतसर, मानव रखरा , नरिंदर खुल्लर, विजय जस्सल अनिल भरद्वाज (डी.ए.वी कालिज) जालंधर, रमेश कुमार शर्मा ( कमला नेहरु महिला कालिज) फगवाड़ा, अश्विनी ठाकुर (आर्य कालिज) लुधियाना, मुनीश कुमार, कश्मीर भगत (दोआबा कॉलेज) जालंधर, मुनीश शुक्ला, विजय कुमार (कन्या महाविद्यालय ) जालंधर, दान बहादुर (प्रेमचन्द मारकंडा एस डी कालिज) जालंधर, संदीप कुमार, ललित कुमार( हिन्दू कालिज) अमृतसर, जगदीश सिंह (लायलपुर खालसा कॉलेज )जालंधर इत्यादि उपस्थित थे ! इस मौके पर श्री राजेश कुमार प्रिंसिपल डी ए वी कालिज जालंधर का श्री मदन लाल खुल्लर व् उनकी टीम द्वारा विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया !