फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने प्रात: पीपारंगी, शिवपुरी और अर्बन अस्टेट में छठ पूजा उत्सव के दौरान प्रवासी भाईचारे के बीच पहुंच कर छठ पूजा उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से उत्सव एवं त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनका धार्मिक महत्व है। इन सभी उत्सवों एवं त्यौहारों को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। प्रवासी भाईचारे की ओर से जोगिन्द्र सिंह मान को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, बलवीर ठाकुर ब्लाक प्रधान, समर गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह पीपारंगी आदि उपस्थित थे।