फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): शिव सेना पंजाब ने जिला कपूरथला प्रशासन से अपील की है कि दीवाली पर सनातन धर्म के पूजनीय देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखों की बिक्री को सख्ती से रोका जाए। शिव सेना पंजाब के व्यापार सैल प्रधान अशोक आहूजा ने संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त एवं सिटी प्रधान अंकुर बेदी की उपस्थिति में बताया कि हर बार शिव सेना द्वारा प्रशासन को अगाह किया जाता है कि हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखों की बिक्री न हो लेकिन बावजूद इसके लुका-छिपा कर बिक्री होने की बात सामने आती है। अत: वे चेतावनी देते हैं कि हिन्दू आस्था से खिलवाड़ स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग कर कहा कि पुलिस को आदेश दिया जाए कि जहां भी पटाखे बेचे जा रहे हैं वहां अचनचेत चैकिंग की जाए और माँ लक्ष्मी के चित्र वाले बम पटाखों सहित अन्य देवी देवताओं के चित्रों वाले जो भी पटाखे मिलें उन्हें जब्त किया जाए अन्यथा शिव सेना पंजाब को खुद एक्शन में आना पड़ेगा। शिव सेना के उक्त सभी पदाधिकारियों ने फगवाड़ा पुलिस तथा प्रशासन से भी अपील की है कि दीवाली पर किसी असुखद घटना की संभावना को रोकने के लिये जिलाधीश कपूरथला द्वारा जिन स्थानों पर पटाखों की बिक्री सुनिश्चित की गई है उसके अलावा किसी अन्य भीड़-भाड़ वाली जगह पर पटाखों की बिक्री होने पर कड़ी कार्रवाई की जाये।