सपेशल बच्चों को आगे बढऩे के लिए मौके और माहौल मिलना जरूरी : प्रेम सैनी

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): नाइस कंप्यूटर सेंटर होशियारपुर के एम.डी. प्रेम सैनी एव डा.श्रीमती स्वीन सैनी एम.डी मांइड मेंनटोरज होशियारपुर ने जाय आफ गिविंग वीक के तहत सपेशल बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहान खेला का दौरा किया। सपेशल बच्चों के साथ समय बिताया और बच्चों के मन की बात जानने की कोशिश की। इस दौरे के दौरान प्रेम सैनी और डा.स्वीन सैनी की ओर से स्कूल के लिए 25 हजार रुपए डोनेशन का चेक स्कूल प्रबंधन को सौंपा गया। प्रेम सैनी ने कहा कि सपेशल बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए अवसर और माहौल देना जरूरी है और जिस तरह के माहौल में आशा किरण स्कूल में सपेशल बच्चों को शिक्षा मिल रही है। उससे उनमें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का जज्बा पैदा होगा और फिर यही जजबा सपेशल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है। इस मौके पर स्कूल के सपेशल बच्चों को उनकी जरूरत के मुताबिक कपड़े और खिलौने दिए गए। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह व राम आसरा ने एम.डी प्रेम सैनी एव डा.सवीन सैनी का स्कूल को दी गई मदद के लिए धन्यवाद किया गया। प्रिंसिपल शैली शर्मा ने कहा कि प्रेम सैनी जो कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य भी हैं, सपेशल बच्चों की मदद के लिए समय-समय पर स्कूल का सहयोग करते रहते हैं। जिससे स्कूल का प्रबंध सुचारु रूप से चलाने में मदद मिलती है। इस मौके पर मिथुन ठाकुर और स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।