खन्ना द्वारा मानवाधिकार आयोग में उठाए गए मामले के चलते प्रशासन आया हरकत में
जिलाधीश ने पुलिस कप्तान व जीएम पंजाब रोडवेज को दिए आवश्यक निर्देश
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना द्वारा राज्यसभा सांसद रहते हुए कोटफतूही में अपने एम.पी लैड फंड से 28.40 लाख की लागत से बस स्टैंड व दुकानों का निर्माण करवाया था जो कि बंद पड़ा था। खन्ना ने इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया था जिसके चलते जिलाधीश ने पुलिस कप्तान व जी.एम पंजाब रोडवेज को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। खन्ना ने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए बस स्टैंड को प्रदेश की मौजूदा आम आदमी पार्टी ने जनता को समर्पित नहीं किया था। जिसके चलते बसें बाजार में रुकती थीं, जिस कारण कोटफतूही में भारी ट्रैफिक की समस्या थी। खन्ना ने हाल ही में इस बस स्टैंड को शुरू करवाने के लिए प्रदेश सकार के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा था, परंतु आप सरकार की तरफ से कोई कारवाई न करने के चलते खन्ना ने इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया था। प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने प्रशासन से इस संबंधी रिपोर्ट तलब की थी। जिसके चलते जिलाधीश ने जी.एम पंजाब रोडवेज को इस संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि बस चालकों को यह सख्त निर्देश दिए जाएं कि बसें बाजार में न खड़ी हों बल्कि बस स्टैंड में खड़ी हों। इसी के साथ साथ डी.सी ने जिला पुलिस कप्तान को भी निर्देश दिए वहां पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जाएं ताकि बाजार में ट्रैफिक जाम न हो। निर्देश जारी करने के उपरांत जिलाधीश ने इसकी जानकारी पत्र द्वारा खन्ना को दी। पूर्व सांसद खन्ना ने आशा जताई है कि कोटफतूही को लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जल्द निजाद मिल जाएगी। गौरतलब है कि खन्ना द्वारा राज्यसभा सांसद रहते एम.पी लैड से जिला रूपनगर के नूरपुर बेदी में भी 26 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण करवाया था। जिसका उदघाटन भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने किया था। इस बस स्टैंड के निर्माण से नूरपुर बेदी में ट्रैफिक की समस्या हल हुई, जनता को काफी सुविधा मिली और नूरपुर बेदी की ग्राम पंचायत को इस बस स्टैंड से 10 लाख रुपए सालाना की आमदनी हो रही है।