धर्म भारत का आधार, पाक कर रहा अल्पसंख्यकों के धर्म पर वार : खन्ना
कहा, पाक में कट्टड़पंथियों द्वारा शिव मंदिर पर कब्जा करना शर्मनाक कार्य
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाक में कट्टड़पंथियों द्वारा भूमाफिया को समर्थन देकर शिव मंदिर पर कब्जा जमाने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कट्टड़पंथियों का शर्मनाक कार्य बताया है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि समाचारों के अनुसार उक्त मामला पाक के सिंध प्रांत में जीरो लाईन पर बसे कसबे उमरकोट में स्थित पुरातन शिव मंदिर दादा खेतरपाल का है जिसे कट्टड़पंथियों द्वारा अधिग्रहण किया गया है। खन्ना ने इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिककर बताया कि धर्म भारत का आधार है, जिसके चलते पाक में कट्टड़पंथी अल्पसंख्कों के धर्म पर वार कर रहे हैं। खन्ना ने अपने पत्र द्वारा केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर से मांग की कि पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों के साथ साथ उनकी जान माल की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और उक्त मामले में लिप्त दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए यह मामला पाक सरकार के साथ सख्ती से उठाया जाए।
कहा, पाक में कट्टड़पंथियों द्वारा शिव मंदिर पर कब्जा करना शर्मनाक कार्य
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाक में कट्टड़पंथियों द्वारा भूमाफिया को समर्थन देकर शिव मंदिर पर कब्जा जमाने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कट्टड़पंथियों का शर्मनाक कार्य बताया है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि समाचारों के अनुसार उक्त मामला पाक के सिंध प्रांत में जीरो लाईन पर बसे कसबे उमरकोट में स्थित पुरातन शिव मंदिर दादा खेतरपाल का है जिसे कट्टड़पंथियों द्वारा अधिग्रहण किया गया है। खन्ना ने इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिककर बताया कि धर्म भारत का आधार है, जिसके चलते पाक में कट्टड़पंथी अल्पसंख्कों के धर्म पर वार कर रहे हैं। खन्ना ने अपने पत्र द्वारा केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर से मांग की कि पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों के साथ साथ उनकी जान माल की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और उक्त मामले में लिप्त दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए यह मामला पाक सरकार के साथ सख्ती से उठाया जाए।
Post Views: 274