सीजेएम अपराजिता जोशी ने सेंट्रल जेल होशियारपुर का किया दौरा
राज्य लोक अदालत के दौरान 16 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सदस्य सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस.ए.एस नगर के निर्देशों तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी दिलबाग सिंह जोहल के नेतृत्व में सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने सेंट्रल जेल का दौरा किया। इस बीच 20 सितंबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक चलाये गए व्यावसायिक साक्षरता अभियान के दौरान उन्होंने बंदियों एवं सजायाफ्ता कैदियों को विभिन्न विभागों द्वारा दिये प्रशिक्षण तथा महिला बंदियों के लिए सिलाई एवं पार्लर कोर्स के दौरान उनके द्वारा सिले गये सूटों के बारे में जाना तथा सराहना की। साथ ही कैदियों को मशरूम की खेती व मोमबत्ती बनाने के दिये गये प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा राज्य लोक अदालत का आयोजन नए जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर होशियारपुर में किया गया। इस लोक अदालत के दौरान जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कुल 2 बेंचों का गठन किया गया था। इस लोक अदालत के दौरान मोटर दुर्घटना दावों, भूमि अधिग्रहण मामलों और पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई और 16 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया और कुल 21,56,874 रुपये के अवार्ड पास किए गए।