दसमेश गल्र्स महाविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग संकाय की तरफ से टाई एंड डाई कार्यशाला का किया गया आयोजन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दसमेश गल्र्स महाविद्यालय चक् अल्लाह बख्श में प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर के मार्गदर्शन से महाविद्यालय के फैशन डिजाइन विभाग के द्वारा 11 अक्टूबर, 2023 को टाई एंड डाई कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की टाई और डाई तकनीक (शिबोरी, लहरिया, फ्लोरल, पैस्ले, फैन फोल्डिंग, मार्बलिंग, स्क्रंचीज़ इफेक्ट) सीखीं। छात्राओं ने अलग-अलग प्रभाव दिखाने के लिए विभिन्न प्रकार की दालों, चावल, सिक्कों का भी उपयोग किया। छात्राओं द्वारा रंगे गई लगभग 50 से अधिक वस्तुएं (उदाहरण के लिए साड़ी, शर्ट, टी-शर्ट, टॉप आदि) के लिए प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर ने फैशन डिजाइन संकाय के सदस्यों व छात्राओं के कठिन प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष फैशन डिजाइनिंग विभाग सहायक प्रो.पूनम शर्मा, अकविंदर कौर, दलजीत कौर, संदीप कौर एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।