संकुल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठकों का हुआ भव्य आयोजन

सम्बर 2023 से पहले ब्लाक को निपुण बनाएं शिक्षक : बीईओ अखिलेश वर्मा

बहराइच(राजदार टाइम्स): जनपद के विकासखंड तजवापुर के सभी न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का भव्य आयोजन किया गया।सबलापुर न्याय पंचायत की मासिक शिक्षक संकुल बैठक खंड शिक्षा अधिकारी तेजबापुर अखिलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, विशेष अतिथि के रूप में विक्रमशिला (एनजीओ)से प्रकाश चंद्र चौधरी उपस्थित रहे।उपरोक्त बैठक में निपुण विद्यालय बनाने हेतु 5 टूल किट पर चर्चा हुई, विद्यालयों में बच्चों के उपस्थित कैसे बढ़ाई जाए इस पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार पाठक जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच व राजेश कुमार पांडे प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय यादवपुर ने अपने-अपने विचारों से सभी उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया,उपरोक्त शिक्षक संकुल बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि दिसंबर 2023 तक हम सबको मिलकर तजवापुर ब्लाक को निपुण ब्लॉक बनाना है,और हम सब उससे कुछ ही दूर हैं,उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर कठिन परिश्रम करते हुए अति शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में समय सारणी के अनुसार कक्षा संचालन,मॉर्निंग असेंबली,शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, निपुण तालिका, दीक्षा एप,रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप में आकलन करना,नियमित शिक्षक डायरी भरना,निपुण भारत मॉनिटरिंग सिस्टम,आदि पर प्रकाश डाला गया।
शिक्षक संकुल बैठक का संचालन तेज तर्रार शिक्षक चन्द्र शेखर नागवंशी के द्वारा किया गया।इस बैठक में *उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतरा (1 से 8 )को निपुण विद्यालय घोषित किया गया,तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतरा में कार्यरत सभी शिक्षकों की प्रशंसा किया गया, इस अवसर पर प्रदुमन कुमार पांडे,संतोष कुमार गुप्ता, वर्तिका मिश्रा, उपमा शुक्ला,रागिनी अग्रवाल उपस्थित रहे। भकला गोपालपुर न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय खसहा कुट्टी में संदर्भ दाता सगीर अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक विजय कुमार उपाध्याय जनपदीय मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच रहे।बैठक में नोडल शिक्षण संकुल ज्ञानेंद्र पाल आजाद के द्वारा बैठक का संचालन कराया गया बैठक में शिक्षक संकुल बृजेंद्र कुमार पांडे, संध्या सिंह, पूजा मिश्रा ,अंजू यादव ,वैशाली शर्मा,गुलफिशा मुख्तार, मंजू रानी,आदि का प्रस्तुतीकरण व सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। नेवादा न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में संदर्भ दाता विज्ञान सुनील कुमार परिहार की अध्यक्षता में व नोडल संकुल के डी सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर जमलाजोत,रानीपुर,महरी बौकहां, नेवादा द्वितीय का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सराहनीय रहा। इस अवसर पर शिक्षक संकुल सुरेश कुमार यादव, राज नारायण दूबे, शिवांगी शर्मा, अंजुम सिराज, दीक्षा गुप्ता,असफिया, ममता मुंजाल, शिखा पाण्डेय,दीक्षा वर्मा,यासमीन अंसारी, काशिफाअजीज, पूनम शर्मा,दरख्शा अंजुम आदि का प्रस्तुति करण व सहयोग सराहनीय रहा।टेढ़वा सिस्टिपुर न्याय पंचायत की बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय प्रधान पुरवा में नोडल शिक्षक संकुल सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।उपरोक्त बैठक में शिक्षक संकुल दुर्गेश कुमार यादव ,रीना शर्मा ,उपासना जैसवार,सावित्री देवी के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।चंदनापुर सिकडिया* न्याय पंचायत कि मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय सिकडिया में नोडल संकुल मृत्युंजय कुमार शुक्ला व मोहम्मद सिराजुद्दीन न्यूटन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।उपरोक्त शिक्षक संकुल बैठक में नफीस अहमद,ब्रम्हेन्द्र शुक्ल,मंजू तिवारी,रोली सारस्वत,प्रज्ञा मिश्रा,सपना शुक्ला,गायत्री तिवारी का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
रमपुरवा न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजना में नोडल संकुल जय सुखलाल मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उपरोक्त शिक्षक संकुल बैठक में अशोक कुमार सिंह, श्वेता मिश्रा, सीमा रानी गुप्ता ,मनोज चौधरी, एकता राय,देवेंद्र नाथ अवस्थी, आदि का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।
हुसैनपुर न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकोरा मोड़ में संदर्भ दाता नंद कुमार शुक्ला,(एस आर जी) सुधीर कुमार मल्होत्रा, नोडल संकुल उदय शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त संकुल बैठक में तनुजा श्रीवास्तव, अपर्णा त्रिपाठी, शिखा त्रिपाठी, ममता शर्मा, रिंकू यादव, शमा परवीन आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। डोकरी* न्याय पंचायत के शिक्षक संकुल बैठक संविलयन विद्यालय जिहुरा मरोचा में संदर्भ दाता मोहम्मद हलीम व नोडल संकुल महेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें संदीप कुमार,रोहित कुमार, हिमानी पोरवाल, सुमन तिवारी, कविता शर्मा, शबनम बानो, दीक्षा तिवारी,आदि का सराहनीय योगदान रहा।
तारापुर न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल बैठक संविलयन विद्यालय झिंगहा में संदर्भ दाता अनूप कुमार मिश्रा व नोडल संकुल प्रदीप कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ तजवापुर के अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक उपस्थित रहे। इस अवसर पर घनश्याम अवस्थी, सतीश कुमार पांडे, जुबेर अहमद,कविता श्रीवास्तव, स्नेहा,आदि का विशेष योगदान रहा।सभी न्याय पंचायतों में सकुशल मासिक शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त किया और इस बैठक को सम्पन्न कराने में नोडल संकुल,शिक्षक संकुल,एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।*