होशियारपुर के नए जिला न्यायालय परिसर में लगी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जोहल की पहल के कारण होशियारपुर का नया जिला अदालत परिसर पंजाब का पहला ऐसा अदालत परिसर बन गया है, जहां सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इस संबंध में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 जसविंदर शीमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश होशियारपुर अंजना, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश होशियारपुर पलविंदर जीत कौर, सी.जे.एम होशियारपुर पुष्पा रानी, सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) होशियारपुर प्रभजोत कौर, जे.एम.आई.सी होशियारपुर गुरप्रीत कौर, जे.एम.आई.सी रिंकी अग्निहोत्री, जे.एम.आई.सी होशियारपुर सरबजीत कौर के अलावा महिला वकील, जिला अदालत परिसर और जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की महिला कर्मचारी उपस्थित थे।अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 होशियारपुर जसविंदर शीमार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह पंजाब का पहला ऐसा अदालत परिसर है, जहां सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने यह सुविधा प्रदान करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जोहल के प्रयासों की सराहना की।सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने कहा कि यह मशीन ‘स्वयं सेवा’ पर आधारित है। मशीन में सिक्का डालने से सेनेटरी नैपकिन अपने आप बाहर आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह मशीन महिला अधिवक्ताओं, न्यायालयों की महिला स्टाफ सदस्यों, महिला कर्मचारियों और आम जनता के लिए वरदान साबित होगी।