एचडीसीए की पूजा, शिवानी व बलजीत का पंजाब अंडर-23 कैंप में हुआ चयन : रमन घई
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पंजाब महिला अंडर-23 टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय टुर्नामैंट में खिलाडिय़ों के बढिय़ा प्रर्दशन के आधार पर चयन किया गया। जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डॉ. रमन घई ने बताया कि पटियाला में 20 अक्टूबर तक इस कैंप में खिलाडिय़ो को फिटनेंस के साथ-साथ अभियास मैंच करवाए जाएंगे। डॉ.रमन घई ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय कोचों की निगरानी में चलने वाले 10 दिवसीय कैंप में खिलाडिय़ो के प्रर्दशन के आधार पर टीम का पंजाब अंडर-23 महिला टीम का चयन किया जाएगा। डॉ.घई ने बताया कि एचडीसीए व समूह होशियारपुर वासियों के लिए गर्व की बात है कि होशियारपुर जिले से संबंधित पूजा, शिवानी व बलजीत कौर का इस पंजाब कैं प में चयन हुआ। डॉ.घई ने बताया कि होशियारपुर महिला किक्रे ट के लिए गर्व की बात कि पूजा, शिवानी व बलजीत से पहले होशियारपुर की सुरभी नारायण का पंजाब अंडर-19 टीम में चयन हो चुका हैं जोकि बंगाल में राष्ट्रीय स्तर के हो रहे अंडर-19 महिला टूर्नामैंट में भाग ले रही है। इस मौके एचडीसीए के अध्यक्ष डॉ.दलजीत सिंह खेला, महिला कोच दविंदर कौर कल्याण, कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान व चयनित खिलाडिय़ों के जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी के अलावा जिला एसोसिएशन के सचिव डॉ.रमन घई ने समूह एसोसिएशन की तरफ से खिलाडिय़ों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Previous articleभाजपा स्पोटर्स सैल पंजाब ने होशियारपुर पहुंचने पर हरमिलन का किया भव्य स्वागत
Next articleकेंद्रीय जेल व अन्य स्थानों पर भी नशे के खिलाप करवाए गए प्रोग्राम