उपभोक्ताओं को बेहतर मोबाईल सेवाएं मिलना उनका अधिकार : खन्ना
गांव लसाड़ा में बीएसएनएल व जीओ नेटवर्क समस्या का मामला खन्ना ने उठाया केन्द्रीय संचार मंत्रालय के समक्ष
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने गांव लसाड़ा में बी.एस.एन.एल तथा जीओ नेटवर्क की भारी समस्या के कारण यहां के निवासियों को पेश आ रही समस्या का संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इसका समाधान करने की मांग की है। खन्ना ने बताया कि गांव लसाड़ा तथा आस-पास के निवासियों ने गत दिनों एक ज्ञापन उन्हें भेजा था। जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में सबसे अधिक बी.एस.एन.एल तथा जीओ के उपभोक्ता हैं। बी.एस.एन.एल तथा जीओ के उपभोक्ताओं के घरों के अंदर बैठकर किसी को काल करना संभव नहीं होता क्योकि यहां इन दोनो कंपनियों का नेटवर्क मौजूद नहीं है। उपभोक्ता काल करने के लिए या तो छत पर जाकर नेटवर्क की तलाश करते हैं या फिर घरों से बाहर निकलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई ऑनलाईन होने के चलते बच्चों को पढ़ाई में समस्या पेश आ रही है। इसी के साथ किसी एमरजैंसी में जैसे कि किसी के बिमार होने पर या किसी अन्य आवश्यक काम के समय काल न लगने से भारी जानी व माली नुक्सान का भी खतरा बना रहता है। लसाडा निवासियों ने उनकी इस समस्या का जल्द स्थायी हल निकालने की मांग की है। खन्ना ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर मोबाईल सेवाएं मिलना उनका अधिकार है। खन्ना ने लसाड़ा निवासियों की इस मांग संबंधी केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर यहां दोनों कंपनियों के मिनी टावर सैटअप करवाने की मांग की है ताकि लसाड़ा तथा आस पास के लोगों की बी.एस.एन.एल तथा जीओ मोबाईल नैटवर्क समस्या का समाथान हो सके।