एसपीएन कॉलेज के छात्रों ने की शहर के कम्युनिटी हॉल और पब्लिक पार्क की सफाई
मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): केंद्र और पंजाब सरकार के दिशा निर्देशन में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के एन.सी.सी छात्रों द्वारा नगर कौंसिल मुकेरियां के सहयोग से सफाई अभियान करवाया गया। इस विषय में कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट गोपी शर्मा ने जानकारी दी कि प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के निर्देशन में कॉलेज एनसीसी कैडेट्स ने नगर कौंसिल मुकेरियां के सहयोग से शहर के कम्युनिटी हॉल और पब्लिक पार्क की साफ सफाई की। उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता के लिए भी जागरूक किया। इसके बाद नगर कौंसिल मुकेरियां द्वारा छात्रों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को इस विशेष श्रम दान कार्य के लिए उनकी सराहना की और कहा कि देश के ये नए युवा समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं अगर यह समाज कल्याण में अपना सहयोग देंगे तो इनको देखकर अन्य भी अपने आप समाज कल्याण में जुड़ जायेंगे। इससे पहले भी कॉलेज छात्रों द्वारा नगर कौंसिल के सहयोग से स्वच्छता के लिए पूरे नगर में रैली आयोजित की गई थी और कॉलेज में भी स्वच्छता संबंधी गतिविधियां करवाई गई। स्वच्छता अभियान 2023 के अंतर्गत कॉलेज बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता श्रम दान के रूप में कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने नगर पालिका, मुकेरियाँ के प्रधान विनोद कुमार एवं उनके सहायक दीपक कुमार, अशोक कुमार और बलविंदर सिंह की भी इस सामाजिक कल्याण के कार्य में विशेष सहयोग की सराहना और छात्रों को सहयोग देने के लिए भी धन्यवाद किया।