महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को समर्पित स्वच्छता अभियान
खन्ना ने बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ गल्र्ज कालेज जेजों खुद सफाई कर छात्राओं को दी प्रेरणा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं, ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्षय में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में सफाई अभियान चलाकर छात्राओं को सफाई अभियान से जुडऩे की प्रेरणा दी। खन्ना ने कहा विद्यालय मंदिर के समान होता है जहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर अपने उज्जवल भविष्य की रचना करता है। हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपने मंदिर रू पी विद्यालय में स्वच्छता के ध्यान रखे तथा इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे। इसी के साथ साथ विद्यार्थी अपने घर तथा वातावरण को स्वच्छ रखने की तरफ भी ध्यान दें। खन्ना ने इस मौके विद्यार्थी वर्ग को अपील की कि शिक्षा के साथ साथ स्वच्छता को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं जिससे विद्यार्थी शिक्षा को सही मायनों में साकार कर समाज के अन्य लोगों को भी एक सार्थक संदेश दे सकें। इस मौके खन्ना ने छात्राओं को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में बताया। इस मौके खन्ना के साथ एस.पी. दीवान, ट्रस्टी अश्विनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद, दिनेश खन्ना, कालेज की प्रिं. कर्मजीत कौर सहित कालेज का स्टाफ व छात्राएं भी मौजूद थीं।