खेल के मामलों में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा पंजाब : कुलदीप सिंह धालीवाल
मंत्री ने गांव हयातपुर के कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
मुकेरियां,(राकेश राणा): पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति पैदा करने और खेल के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के निर्देशों पर शुरु किए गए खेडां वतन पंजाब दीयां के सीजन-2 में पहले साल की अपेक्षा भी अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। वे गांव हयातपुर में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव को पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की। विधायक मुंडिया ने टूर्नामेंट कमेटी को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब खेल के मामले में देश की अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। पंजाब सरकार खेल को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है, यही कारण है कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ में तीन लाख से अधिक खिलाडिय़ों की ओर से हिस्सा लिया गया है। प्रदेश के गांवों की नुहार बदलने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार एक्शन मोड पर कार्य कर रही है। इस कड़ी में गांवों में बेहतरीन स्पोर्ट्स पार्क बनाए जा रहे हैं, जो कि गांवों की नुहार बदल देंगे। इस मौके पर उनके साथ विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, विधायक साहनेवाल हरदीप सिंह मुंडिया, प्रो.जीएस मुलतानी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।