उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरु ध घटिया बयानबाजी पर खन्ना की तीखी प्रतिक्रिय
कहा, सनातन धर्म पर गलत टिप्पणी उनकी निम्न स्तर की मानसिकता का प्रमाण
होशियारपुर, (राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर तीखी प्रतिक्रि या दिखाते हुए खन्ना ने कहा कि सनातन धर्म के विरु ध गलत टिप्पणी करना उदयनिधि स्टालिन की निम्न स्तर की मानसिकता का प्रमाण है।
खन्ना ने कहा कि जब किसी इंसान की बुद्घि भ्रष्ट हो जाती है तो उसकी वाणी पर उसका नियंत्रण नहीं रहता। खन्ना ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुरातन धर्म है। खन्ना ने कहा कि क्या उदयनिधि स्टालिन को सनातन का मतलब पता है। खन्ना ने कहा कि सनातनी इतिहास की जानकारी रखने वाले कभी सनातन धर्म के विरुध ऐसी बयानबाजी नहीं कर सकते। खन्ना ने कहा कि स्टालिन की इस घटिया बयानबाजी की जितनी निंदा की जाए कम है। सनातन धर्म भारत एक धर्मनिर्पे्रक्ष देश है जहां हर धर्म का सम्मान होता है परंतु उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म विरोधी बयान भारत की एकता और आखण्डता के लिए खतरा है। खन्ना ने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे के रूप में किसी भी धर्म के खिलाफ बयानबाजी करना बुद्घिमानी का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टालिन के इस बयान से देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। खन्ना ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन तुरंत अपने इस घटिया बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगे अन्यथा उनके विरुध बड़े स्तर पर संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा और उनको कानून आधीन सजा दिलवाने के लिए कारवाई भी की जाएगी।