सन्नी पहलवान ने गिंदर को पटखनी दे जीता खिताब
दातारपुर,(एसपी शर्मा): नजदीक के गांव देपुर के छिंज मेला में दो सौ से ज्यादा पहलवानों ने कुश्ती के विभिन्न दांव पेंच लड़ाते हुए लोगों को रोमांचित किया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैप्टन रूप सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय वार्षिक छिंज मेला में फाईनल मुकाबला पहलवान सन्नी सवार व गिंदर के बीच शुरू हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे खेल मैदान में आधे घंटे तक चले मुकाबले में पहलवान सन्नी सवार ने पहलवान गिंदर को पटखनी दी और चित्त कर दिया। जिस पर बड़ी रुमाली का खिताब अपने नाम किया। विजेता सन्नी को 40 हजार रुपए नगद तथा पगड़ी व उपविजेता गिंदर को 35 हजार रुपए नगद राशि तथा पगड़ी दी गई। इस अवसर पर बाल कृष्ण शास्त्री, शिक्षाविद सतपाल शास्त्री, जगदीश सिंह, राजपाल, मुलख राज, सरपंच सुरेंद्र बिल्ला, सरपंच प्रवीण कुमार, अश्वनी कुमार, कैप्टन कुलदीप सिंह, कैप्टन किशोर सिंह, बिशन सिंह, चमन लाल, इंद्रजीत सिंह, सुनीता सिंह, पवन सिंह अध्यक्ष बाबा ईश्वर दास कमेटी उपस्थित थे।