प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए गांव-गांव खोले जा रहे हैं खेल स्टेडिमय: ब्रम शंकर जिंपा
कैबिनेट मंत्री 22.77 लाख रुपए की लागत से गांव चौहाल में बनने जा रहे स्टेडियम का रखा नींव पत्थर
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेेश के नौजवानों को खेल संस्कृति से जोडऩे के लिए गांव में अत्याधुनिक खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ताकि गांव में ही नौजवानों को अलग-अलग खेल संबंधी सुविधा मिल सके। वे गांव चौहाल में 22.77 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे स्टेडियम का नींव पत्थर रखने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के रंगले पंजाब के सपने को साकार करने में सबसे ज्यादा योगदान प्रदेश के युवाओं का है और उनके सहयोग से ही पंजाब को एक बार फिर देश में सबसे आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि इस खेल स्टेडियम में जहां एक अच्छी सैरगाह बनाई जाएगी वहीं ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा फुटबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, ग्राउंड भी बनाई जाएंगी। इस तरह यह पार्क गांव के सभी वर्गों के लिए बहुत ही अच्छा स्थान होगा, जहां लोग अपना क्वालिटी समय का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में दो एकड़ से ज्यादा जगह है वहां पर ऐसे खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, एक्सियन पंचायती राज राजकुमार, बी.डी.पी.ओ सुखजिंदर सिंह, एस.डी.ओ पंचायती राज अमरजीत सिंह,  वरिंदर शर्मा बिंदू, सरपंच जसवंत सिंह, बलविंदर कुमार भट्टी, प्रितपाल, राजन सैनी, अवतार सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।