एसपीएन कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर हुआ कार्यक्रम
मुकेरिया,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरिया के एनसीसी कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर शपथ ग्रहण की। इस विषय में जानकारी देते हुए एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट गोपी शर्मा ने बताया कि 77वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “हर घर तिरंगा” और “मेरी माटी मेरा देश” मुहीम के तहत एनसीसी कैडेट्स एकत्रित हुए। उन्होंने हर घर तिरंगा मुहीम के तहत अपने घर और आस पास तिरंगे झंडे को फहराने की शपथ ली। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने बच्चों को इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि राष्ट्र प्रेम से बड़ा प्रेम इस संसार में कोई भी नहीं है। हमारे अंदर अपने देश के लिए तन मन धन और पूरी निष्ठा के साथ सेवाभाव होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज के लिए गर्व का विषय है कि कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और भांगड़े की टीम प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुकेरियां तहसील के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ज़ोर शोर से हिस्सा ले रही है। अंत में पूरे कैडेट्स के देश प्रेमी नारों के साथ कॉलेज कैंपस गूंज उठा। आयोजक विभागों ने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर एन.एस.एस इंचार्ज डॉ.सोनिया शर्मा, रेड रिबन क्लब की इंचार्ज प्रो.अनुराधा और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ.चंद्र शेखर और अन्य स्टाफ भी विशेष रूप से मौजूद था।